HomeUttarakhandRudraprayagकेदारनाथ उपचुनाव : पोलिंग पार्टियां रवाना; 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

केदारनाथ उपचुनाव : पोलिंग पार्टियां रवाना; 1200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

Kedarnath By Election 2024 | उत्तराखंड में बुधवार को केदारनाथ विधानसभा का उपचुनाव होना है। इसे लेकर पुलिस की तरफ से तैयारियां भी तेज हो गई हैं। एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि 1200 से भी अधिक पुलिसकर्मी इसमें लगे हैं। होमगार्ड और सीएपीएफ की भी तैनाती की गई है। कहा कि शांतिप्रिय तरीके से प्रचार हुआ है। पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो गई हैं।

बीजेपी-कांग्रेस समेत कुल 6 प्रत्याशी मैदान में है। बीजेपी ने पूर्व विधायक आशा नौटियाल को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस की ओर से भी पूर्व विधायक मनोज रावत मैदान में है। इनके अलावा यूकेडी के आशुतोष भंडारी, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन चुनाव लड़ रहे है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि केदारनाथ विस उप चुनाव में कुल 90875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments