बरेली। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष गाड़ियों का संचालन पुन: शुरू करने जा रहा है। विभिन्न तिथियों से अगली सूचना तक इन विशेष गाड़ियों का संचालन चलता रहेगा। इन विशेष गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
02353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून और 02354 लालकुआं-हावड़ा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 26 जून 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून एवं 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 2 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा।
Uttarakhand Breaking : सड़क किनारे खड़े वाहन में गिरा विशाल बोल्डर, कैंटर स्वामी की दर्दनाक मौत
रेलवे खास : काठगोदाम-हावड़ा और लालकुआं-हावड़ा का इस दिन से होगा संचालन
उत्तराखंड में गिरता कोरोना ग्राफ : आज 5 मौतें, 220 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल