⏩ प्रधानाचार्य सुशील जोशी प्रदान किये चेक, मिलेंगे 1500 प्रति माह
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के कक्षा नौ के विद्यार्थी दीक्षित बिष्ट तथा कशिश चम्याल का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए हुआ है। दोनों विद्यार्थियों को योजना के तहत प्रति माह 1500 रूपये छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किये जायेंगे।
ज्ञात हो कि माननीय मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत प्रति माह 1500 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने के लिए अल्मोड़ा जनपद के 50 बालक एवं बालिकाओं की चयन प्रक्रिया का आयोजन हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में किया गया था।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने दोनों चयनित विद्यार्थियों में से प्रत्येक को 4500 रुपए का चेक प्रदान किया और कहा कि खेलों का विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक महत्व है तथा सभी विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।