किच्छा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ
किच्छा। किच्छा में करवा चौथ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की और पूजा अर्चना कर ईश्वर से परिवार के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। देर रात चंद्रमा के दर्शन करने के बाद महिलाओं ने अपना उपवास खोला और अन्न जल ग्रहण किया। करवा चौथ पर्व पर महिलाओं ने पूरा दिन अन्न जल त्याग कर उपवास रखा और अपने पति की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान महिलाओं ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना करते हुए परिवार की खुशहाली तथा अपने पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की। पूरा दिन उपवास रखने के बाद महिलाओं ने रात्रि करीब 9:30 बजे चांद का दीदार करने के साथ ही अपने पति के दीदार किए और अपना उपवास खोला। करवा चौथ पर्व के अवसर पर नगर के बाजारों में खास रौनक देखने को मिली और पूरा बाजार ग्राहकों की आवाजाही से गुलजार नजर आया। इस मौके पर महिलाओं ने विशेष पूजा अर्चना करने के साथ ही सुंदर वेशभूषा धारण की ओर साज श्रृंगार किया।