शाबाश बेटा ! करन जोशी, 10 वीं के बाद अब 12 वीं में भी किया विद्यालय टॉप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा CBSE Board: Karan Joshi, Student of Kendriya Vidyalaya Almora, topped the school सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के होनहारों ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

CBSE Board: Karan Joshi, Student of Kendriya Vidyalaya Almora, topped the school

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के होनहारों ने भी अपने माता—पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। यहां कोसी बिमौला निवासी केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने करन जोशी ने इंटर की परीक्षा 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर स्कूल टॉप किया है। खास बात यह है कि हाईस्कूल परीक्षा में भी विद्यालय में इनकी टॉप पोजिशन रही थी।

उल्लेखनीय है कि करन जोशी बचपन से ही होनहार छात्र रहे हैं। उन्होंने 02 साल पहले भी हाईस्कूल की परीक्षा में विद्यालय टॉप किया था। सभी व्यवसायियों द्वारा करन जोशी तथा उनके माता पिता व परिवारजनों को बधाईयां दी है। करन के पिता मोहन चंद्र जोशी का कोसी बाजार में मिष्ठान का प्रतिष्ठान है तथा माता बीना जोशी गृहणी हैं। बड़ी बहन द्वाराहाट से बीटेक की छात्रा है।

करन जोशी की सफलता पर कैलाश जोशी, भैरव दत्त जोशी, खुशाल सिंह, रवि सिंह, कैलाश बिष्ट, महिपाल मेहता, विपिन जोशी, पवन मुस्यूनी, हरीश मुस्यूनी समेत कोसी क्षेत्र के सभी व्यापारियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी है। हम सीएनई परिवार की ओर से होनहार छात्र करण को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *