बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने सात लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है। 48 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
असों निवासी कुंती परिहार ने बीते 18 अक्टूबर को कपकोट थाने में तहरीर दी। बताया कि खड़िया माइन के मजदूरों को देने के लिए दस लाख रुपये अपने कमरे में रखे थे। जिसमें सात लाख रुपये चोरी हो गए हैं। वह इस दौरान हल्द्वानी चली गईं थीं।
थानाध्यक्ष मदन लाल ने चोरी का पर्दाफाश करने के लिए टीम गठित की और विवेचना उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह को सौंपी। रैखोली गांव निवासी 28 वर्षीय दीपक सिंह रावत पुत्र गणेश सिंह रावत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
उसकी निशानदेही पर एक लाख 50 हजार पांच सौ रुपये, एक 15 हजार रुपये का मोबाइल आदि बरामद भी कर लिया। उसके खिलाफ धारा 380 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश किया जा रहा है। टीम में आरक्षी हेम चंद्र पाठक, लक्ष्मी दत्त आदि शामिल रहे।