सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलांतर्गत कपकोट थाना पुलिस ने 40 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया और शराब ढो रहे दो वाहन सीज कर लिये। बरामद शराब की कीमत तीन लाख रुपये आंकी है।
कोविड कर्फ्यू के कारण पंजीकृत शराब की दुकानें बंद हैं। जिसके चलते अवैध शराब की तस्करी करने वाले सक्रिय हो गए हैं, लेकिन पुलिस भी तस्करों पर नजर गढ़ाए हुए है। कपकोट थानाध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान शामा रोड पर संदिग्ध वाहन आल्टो कार यूके-02-8325 और यूके-02-4781 को चैक किया। दोनों वाहनों से पुलिस को 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद शराब में 22 पेटी सोलमेट विस्की, 10 पेटी 8पीएम बरमुंडा, 8 पेटी बैगपाइपर फाइन विस्की शामिल है।
उत्तराखंड, यहां पंपिंग योजना के करीब नदी में दिखाई दिया अधजला शव, हड़कंप, देखिये वीडियो
वाहनों अवैध शराब ढो रहे दोनों चालकों धनगिरी गोस्वामी पुत्र शिव गिरी गोस्वामी, निवासी मल्लादेश, फरसाली और धीरज सिंह धीरज सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी जसरौली को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास शराब परिवहन करने संबंधी कोई लाइसेंस व कागजात नहीं थे। दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत तीन लाख रुपये आंकी गई है। टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, आरक्षी ललित बोहरा, विजय चंद्रा आदि शामिल थे।
तस्करी करने वालों के खिलाफ होगी सख्ती—एसपी
जिले के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा है कि अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही नशाखोरी रोकने के हरसंभव प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे व शराब के अवैध धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
कपकोट पुलिस ने तीन लाख की अवैध शराब के साथ दबोचे दो तस्कर, शराब ढो रहे दोनों वाहन सीज