बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट पुलिस ने तीन युवकों से पकड़ी एक लाख दस हजार की चरस, ले जा रहे थे देहरादून
बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लोगों से एक किलो 189 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत एक लाख दस हजार आंकी जा रही है। गिरफ्तार किया गया एक चरस तस्कर देहरादून का रहने वाला है। जबकि दो बागेश्वर के ही रहने वाले हैं। लेकिन एक देहरादून के अपर नेहरूग्राम का रहने वाला है। वे बागेश्वर के ग्रामीण इलाकों से चरस खरीदकर देहरादून में महंगेदामों पर बेचा करते थे।
कपकोट की पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कपकोट अविनाश मौर्य अपनी टीम के साथ गश्त पर थे कि पशु चिकित्सालय कपकोट के पास संदिग्ध वाहन स्विफ्ट डिजायर संख्याः UK-07-AH-0531 को चैक किये जाने पर उक्त वाहन में सवार व्यक्ति देवेंद्र छेत्री, हिमांशु कुमार व विनोद कुमार के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गयी।
इस पर पुलिस की टीम ने एसडीएम प्रमोद कुमार को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, उनके सामने ही तीनों आरोपियों की तलाशी ली गई तो देवेंद्र छेत्री, हिमांशु कुमार व विनोद कुमार को चैक किये जाने पर उक्त तीनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1 किलो 189 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख दस हजार रूपये आंकी गयी है। इसके बाद पुलिस ने उनके वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया।
हल्द्वानी : नैनीताल रोड पर ब्लैक बेरी के शो रूम में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग मौके पर
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह दूरस्थ गांवों से सस्ते दामों में अवैध चरस को खरीदकर लाये थे, जिसे ऊंचे दामों में देहरादून में बेचकर अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकें। गिरफ्तार किए गए 26 वर्षीय देवेंद्र छेत्री पुत्र देवी सिंह निवासी किछूवाला थाना रायपुर, जनपद देहरादून के कब्जे से 466 ग्राम,19 वर्षीय हिमांशु कुमार पुत्र भुवन राम निवासी- बैड़ा मझेड़ा, थाना- कपकोट, जिला बागेश्वर के कब्जे से 381 ग्राम, 30 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र गज राम निवासी- धरमघर थाना कांडा, जनपद बागेश्वर हाल- निवास- अपर नेहरू ग्राम बालाजीधाम थाना रायपुर, जनपद देहरादून 342 ग्रामचरस बरामद की गई। पुलिस टीम में कपकोट थाना प्रभारी अविनाश मौर्य, आरक्षी शंकर राम,ललित बोहरा, व चालक विजय चंद्र शामिल थे।
ऐसी भी क्या दुश्मनी : दूल्हे के चाचा ने अलग से कार्ड छपवा कर बुला दिए सैकड़ों मेहमान, शादी में डाल दिया पंगा, मामला पहुंचा रामनगर कोतवाली