कपकोट : संचार सेवा के लिए भूपेंद्र की नंगे पांव पदयात्रा, युवाओं का मिल रहा सहयोग

कपकोट। कपकोट की बदहाल संचार सेवा पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। विरोध में संगठन के विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह कोरंगा…

















कपकोट। कपकोट की बदहाल संचार सेवा पर यूथ कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई है। विरोध में संगठन के विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह कोरंगा ने नंगे पांव पदयात्रा शुरू की है। तहसील के दूरस्थ्य गांव कीमू से यात्रा शुरू की है। कोरंगा का कहना है कि उनकी यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है। आज के युग में 80 प्रतिशत लोग नेट सेवा से वंचित हैं।

पहले दिन उन्होंने 22 किमी की पैदल यात्रा की। यह यात्रा कीमू, गोगीना, मलखाडुंगर्चा, रातीर केठी, कापड़ी एवं लीती पहुंची। रात्रि विश्राम लीती में किया गया। इस दौरान सभी ग्राम सभा के लोगों द्वारा संचार एवं इंटरनेट से जोड़ने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर किए।

इस यात्रा में प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल भी शामिल हुए। विधानसभा प्रवक्ता भूपेंद्र कोरंगा, रामगंगा घाटी सचिव मुकेश कोरंगा, ग्राम सभा लीती अध्यक्ष गोकुल कोरंगा, तारा कोरंगा, योगेश कोरंगा, सुरेश मेहता, हरीश मेहता सहित कई अन्य युवा वर्ग उपस्थित रहे।

पीएचडी की तैयारी में जुटे छात्रों को अब जोर का झटका धीरे से लगेगा, प्रवेश के लिए नेट अनिवार्य होगा

Uttarakhand : गृह क्लेश के चलते नदी में कूदी महिला, जल पुलिस ने बचाई जान

Uttarakhand : मुख्यमंत्री ने की घोषणा – होमगार्ड्स को मिलेंगे छह हजार रुपए की प्रोत्साहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *