बागेश्वर। बागेश्वर- कांडा मोटर मार्ग पर छतीना बैंड के निकट एक फोर्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होगया। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया है। घटना लगभग सायं साढ़े 4 बजे की है । फोर्स वाहन संख्या UK-02-C4-0035 कांडा से बागेश्वर की तरफ आ रहा था। वाहन के चट्टान से टकराने के कारण 3 लोगो को चोटें आयी ।वाहन में चालक 41 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र राम लाल निवासी बिलोनासेरा,35 वर्षीय विनोद भट्ट पुत्र नारायण दत्त और 40 वर्षीय नंदन सिंह पुत्र जीत सिंह मन्डलसेरा को उपचार हेतु 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग: कांडा मार्ग पर छतीना बैंड के पास हादसा, तीन घायल
बागेश्वर। बागेश्वर- कांडा मोटर मार्ग पर छतीना बैंड के निकट एक फोर्स वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होगया। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिन्हें उपचार हेतु…