पिथौरागढ़। पुलिस ने अपनी मां के साथ मारपीट करने के आरोपी कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, बेरीनाग पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक लड़का अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि गणेश चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा है।
जिस पर अपर उपनिरीक्षक रविन्द्र पांगती के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए मनोज सिंह मेहरा नामक युवक की गिरफ्तारी की है। उसके खिलाफ भादवि की धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।