Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग हल्द्वानी : कलावती चौराहे पर युवक का सिर फोड़ा, चिकित्सालय में मौत, हत्या का केस दर्ज
हल्द्वानी। कलावती कालोनी निवासी एक युवक को अज्ञात लोगों ने सिर पर वार करके गम्भीर रूप घायल कर दिया। बाद में उसकी चिकित्सालय में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के कलावती कॉलोनी के रहने वाले एक 38 वर्षीय युवक भगीरथ सुयाल पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों को वह कलावती चौराहे पर वह रक्त रंजित स्थिति में मिला। उसे रात में ही उसे बेस चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। उसकी पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। युवक की पहचान 38 वर्षीय भागीरथ सुयाल के रूप में की गई। एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है । सीसीटीवी के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास किए जा रहे हैं जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।