कालाढूंगी : देर रात नया गांव में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात

कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के एक रेस्टोरेंट में हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ कर दी और गन्ने की फसल को भी नष्ट…




कालाढूंगी। रामनगर वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज के एक रेस्टोरेंट में हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ कर दी और गन्ने की फसल को भी नष्ट कर दिया। कालाढूंगी क्षेत्र में हाथियों द्वारा तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

दरअसल, सोमवार की रात कालाढूंगी के बन्नाखेड़ा रेंज अंतर्गत नया गांव में हाथियों का झुंड एक बार फिर आ धमका। जहां नया गांव के क्षेत्र में आने वाले एक रेस्टोरेंट में हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ कर दी गई वहीं हाथियों द्वारा आसपास की गन्ने की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाया गया। बता दें कि, कुछ दिनों पहले कालाढूंगी रेंज के नया गांव स्थित कॉर्बेट फॉल के मुख्य द्वार पर हाथियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। जहां एक बार फिर रात में हाथियों के आने से ग्रामीण सहम गए है।

ग्रामीणों ने किसी तरह हो हल्ला करते हुए हाथियों के झुंड को भगाया गया। इधर बन्नाखेड़ा रेंज अधिकारी ने कहा कि मौके पर टीम भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जाएगा। उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

बागेश्वर : पहाड़ से गिरे कई टन मलबे के नीचे दबा स्कूटी सवार, दर्दनाक मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *