चोरसों में क्रिकेट टूनामेंट, पूर्व विधायक फर्सवाण ने बांटे पुरस्कार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः गरुड़ क्षेत्र के चोरसों में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कज्यूली ने गुमची को आठ विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
चोरसों के लमगड़ा खेल मैदान में नवयुवक मंगल दल गुमची, चौरसों व धमसेना के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला गुमची व कज्यूली के मध्य खेला गया। 15 ओवर के मैच में पहले खेलते हुए कज्यूली ने 118 रन बनाए।जवाब में गुमची की टीम 114 रन पर सिमट गई। कज्यूली ने आठ विकेट से मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम की। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्सवाण ने अपने अग्रज नवीन फर्सवाण की स्मृति में विजेता टीम को 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। कार्तिक सोलर के संचालक जगदीश तिवारी ने क्रिकेट कमेटी को शील्ड प्रदान किए। जिला पंचायत सदस्य रूपा कोरंगा के प्रतिनिधि गिरीश कोरंगा ने उप विजेता टीम गुमची को 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत दास, एड. हरीश भट्ट, कैलाश परिहार, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाध्यापक अजब सिंह दानू, चंदन थायत, लच्छू पहाड़ी, कैप्टन सुरेश सिंह आदि मौजूद थे।