रानीखेत : निबंध प्रतियोगिता में कैलाश चंद्र प्रथम, मेघा द्वितीय व गीतिका को मिला तृतीय स्थान

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में मनाया गया संविधान दिवस सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत (अल्मोड़ा) में संविधान दिवस समारोहपूर्व मनाया गया। इस मौके…




  • राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत में मनाया गया संविधान दिवस

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत (अल्मोड़ा) में संविधान दिवस समारोहपूर्व मनाया गया। इस मौके पर ‘मौलिक कर्त्तव्य लोकतंत्र के आधार स्तम्भ’ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कैलाश चंद्र, मेघा रावत व गीतिका आर्या क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पाण्डे द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा प्राचार्य को संविधान की उद्देशिका स्मृति-चिन्ह् के रूप में भेंट की गयी। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० जया नैथानी द्वारा लोकतंत्र में भारतीय संविधान की प्रासंगिकता एवं चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमश: कैलाश चन्द्र, मेघा रावत तथा गीतिका आर्या रहे। इन तीनों विजेताओं द्वारा भी विचार व्यक्त किये गए।

निर्णायक मंडल में उपस्थित डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. किरनला एवं डॉ. बी.बी, भट्ट द्वारा अपने अनुभवों एवं विचारों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया गया। प्राचार्य ने संविधान के प्रति जागरूक एवं कर्त्तव्यों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। इसके बाद सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को ‘संविधान की उद्देशिका’ की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर डॉ० संजय कुमार, डॉ. आर.के. सिंह, डॉ० कल्पना साह, डॉ० सुमिता गरकोटी, डॉ० रुपा आर्या, डॉ. निधि पाण्डे डॉ. बरखा रौतेला, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. सुशील जैन, डॉ. प्रियंका जैन, डॉग पारूल बोरा, डॉ. नीतिका एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. दीपा मेहरा रावत एवं पूजा बोहरा द्वारा किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *