Almora : कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल के हुए मुकाबले, शानदार प्रदर्शन

✒️ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ (हवालबाग) ✒️ ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी ने किया उद्घाटन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ (हवालबाग) का उद्घाटन…

✒️ ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ (हवालबाग)

✒️ ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी ने किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ (हवालबाग) का उद्घाटन यहां स्थानीय खेल मैदान में ब्लॉक प्रमुख हवालबाग बबीता भाकुनी द्वारा किया गया। इस मौके पर कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल आदि के शानदार मुकाबले हुए।

कबड्डी अंडर 14 बालक वर्ग में खत्याड़ी विजेता व ग्वालकोट की टीम उप विजेता रही। खो-खो में खत्याड़ी विजेता व गुरना टीम को उप विजेता का खिताब मिला। अंडर 17 बालक वर्गीय खो-खो में खत्याड़ी की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में खत्याड़ी व सल्ला रौतेला क्रमश: विजेता व उप विजेता रही। बॉलीबाल अंडर 21 बालक वर्ग में स्टेडियम विजेता व हवालबाग उपविजेता तथा बालिका अंडर 21 कबड्डी में खत्याड़ी व ग्वालाकोट को क्रमश: विजेता, उपविजेता का खिता​ब मिला।

इस अवसर पर संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी हवालबाग पीएस जंगपांगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य खत्याड़ी दीपा आर्या, हरीश कनवाल, प्रभारी खेल अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण से सोनू कुमार, समन्वयक पंकज टम्टा, प्रधानाचार्य हवालबाग डॉ. डीडी तिवारी, मोहन सिंह नेगी, धन सिंह धौनी, भूपाल सिंह चिलवाल, प्रधानाचार्य हिमांशु तिवारी, हरीश बिष्ट, महेश भंडारी, दीप पांडे, डॉ. दीप जोशी, सुरेश वर्मा, शिवराज बनकोटी, दीपक साही सहित हवालबाग ब्लॉक के सभी व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक वर्मा व डॉ. ललित चंद्र पाठक ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *