Bageshwar News: सूचना अधिकारी को स्थानातंरण पर पत्रकारों ने दी विदाई, सम्मानित भी किया
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रतिलाल का जिला सूचना अधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर स्थानांतरण होने पर जनपद के पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और जनपद में उनके 3 साल के कार्यकाल को सराहनीय बताया। उन्हें अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिला सूचना कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में वक्ताओं ने जिला सूचना अधिकारी रतिलाल के जनपद में तीन वर्षों के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए। उनके प्रशासन एवं पत्रकारों के प्रति बेहतर सामंजस्य बनाने का काम किया। इस अवसर पर उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किया। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी रतिलाल ने सभी जनपद के पत्राकारों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गए सहयोग एवं स्नेह पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर केशव, घनश्याम जोशी, सुरेश पांडेय, जगदीश उपाध्याय, जुगल काण्डपाल, लता प्रसाद, रईश खान, योगेश नगरकोटी, गोविंद मेहता, दीप भट्ट, सुनील कुमार, हरीश नगरकोटी, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।