AlmoraBreaking NewsUttarakhand

बड़ा खुलासा: Jio कंपनी की बैटरी चोरी का पर्दाफाश, मास्टर माइंड समेत तीन धरे

— अल्मोड़ा जिले में चोरी गई थीं 07 लाख की बैटरियां
— खुद कंपनी का काम करता था मास्टर माइंड
— पुलिस टीम को 15 हजार का नगद ईनाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले में Jio कंपनी की 12 महंगी बैटरियों की चोरी का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है। इसमें शामिल ​गैंग के तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है और बैटरियां भी बरामद कर ली गई हैं। इस बात का खुलासा आज अपने कार्यालय में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने किया। खास बात ये है कि चोरी की इन वारदातों का मास्टर माइंड खुद जियो कंपनी में काम करने वाला निकला।
ये था पूरा मामला

02 जुलाई 2022 को Jio कंपनी के टेक्निशियन सचिन कुमार पुत्र मुकेश कुमार ने सोमेश्वर थाने प्राथमिकी दर्ज कराई कि 08 जून 2022 को ग्राम भेटुली, ताकुला से Jio के टावर में लगी 03 बैटरियां अज्ञात ने चोरी कर ली हैं। इससे पहले 02 जुलाई 2022 को ही जियो कंपनी के टेक्निशियन राकेश सिंह नेगी पुत्र राम सिंह नेगी सोमेश्वर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया। शिकायत में बताया गया कि 01—02 जुलाई 2022 की रात्रि में काटली सोमेश्वर से Jio कंपनी के टावर से 03 बैटरियां एवं बले सोमेश्वर के जियो टावर से 05 जून, 2022 को 03 बैटरियां चोरी हो गई हैं। ऐसे ही एक तीसरा मुकदमा थाना लमगड़ा दर्ज हुआ। जो कंपनी के टेक्निशियन जितेंद्र सिंह पुत्र महेंद्र सिंह द्वारा 02 जुलाई 2022 को दर्ज कराया गया। इस शिकायत में कहा गया कि 30 जून 2022 को छणोंजा लमगड़ा में Jio कम्पनी की 03 बैटरियां चोरी हो गई हैं। इन तीन घटनाओं में कुल 12 बैटरियां चोरी हो गई। इन 12 बैटरियों की कुल कीमत करीब 07 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है।
ऐसे पकड़े चोर व माल
जियो कंपनी की अलग—अलग जगहों महंगी बैटरियां चोरी होने की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ओशिन जोशी को चोरों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही SOG टीम एवं संबंधित थाना प्रभारियों को मामले पर जरूरी व त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही एसओजी प्रभारी सुनील धानिक मय टीम के खुलासे के लिए जुट गए। उन्होंने गहन छानबीन शुरू की और सभी संभावित स्थानों पर चेकिंग व पूछताछ करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली। दूसरी तरफ थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेंद्र प्रसाद व थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह ने सूचना तन्त्र को मजबूत कर लगातार छानबीन करते हुए संदिग्धों की तलाशी के लिए जगह-जगह पर चेकिंग की। पुलिस टीम के अथक प्रयासों व सुरागरसी—पतारसी से आखिर मामले के खुलासे में सफलता हासिल हो गई और आज सोमेश्वर थानांतर्गत पातलीबगड़ से बैटरी चोरी का ताना-बाना बुनने वाले मास्टरमाइंड समेत उसके गिरोह के 03 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन संख्या UP 25 ER 9409 को सीज कर लिया गया। पुलिस ने चोरी की 06 बैटरियां वाहन तथा 06 बैटरियां मल्ला पातलीबगड़ में खंडहर से बरामद की। जो झाड़ियों व पत्तियों से ढककर छुपाई थी और इन्हें दिल्ली में बेचने का इरादा था, लेकिन इससे पहले पकड़े गए।
ये हुए तीन गिरफ्तार

जियो की बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का मास्टर माइंड 22 वर्षीय शिवम मौर्या पुत्र अशोक मौर्या, निवासी श्यामपुरम कालोनी, बाजपुर काशीपुर, उधमसिंहनगर है। जबकि उसके साथ गिरफ्तार उसके साथियों में वाहन चालक उमेश गुप्ता पुत्र हरिओम गुप्ता, निवासी मोहल्ला सुखदेवपुर थाना फरीदपुर बरेली तथा दिलीप कश्यप पुत्र देवेन्द्र कश्यप, निवासी अटरिया चक्की के पास, बरेली शामिल हैं। ये तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बैटरी चोरी की वारदात का मास्टरमाइंड शिवम है, जो Jio कंपनी में टावर इंस्टॉलेशन का काम करता था। इस कारण उसे इन टावरों की बैटरी के बारे में अच्छी जानकारी है। उसी ने चोरी की योजना बनाई और अपने साथ दलीप व उमेश को शामिल कर लिया।
पुलिस टीम पुरुष्कृत

चोरी के इस बड़े मामले के त्वरित खुलासे पर पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने 15 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की है। DIG कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने 10,000 रुपये तथा SSP अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह, उप निरीक्षक सौरभ भारती, आरक्षी श्रवण सैनी, विरेन्द्र सिंह, चन्दन राणा, राजेश भट्ट, मनमोहन सिंह व भूपेन्द्र पाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती