HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित

बागेश्वरः जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित

राज्य वित्त एवं 15वें वित्त की कार्ययोजना को मंजूरी

  • संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भी पास

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिला पंचायत की सामान्य बैठक में जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित किया गया। इसके अलावा राज्य वित्त के तहत 9.01 करोड़ एवं 15वें वित्त के तहत 2.98 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दी गयी। साथ ही संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत की सामान्य बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें जिला योजना के अनुमानित बजट के साथ राज्य वित्त व 15 वे वित्त की कार्य योजनाओं को भी मंजूरी दी गयी। जिला पंचायत के लेखाकार जय जोशी द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों के अनुरूप योजनाएं सम्मिलित करते हुए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट सदन में रखा। चर्चा के बाद सदस्यों ने बजट का प्रस्ताव पारित किया जबकि राज्य वित्त के तहत 9.01 करोड़ व 15वें वित्त के तहत 2.98 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दी गयी।

अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में सदस्यों द्वारा संविदा कर्मचारियों के वेतन को नियमित कर्मचारियों के वेतनमान के बराबर वेतन दिए जाने को भी सदस्यों ने मंजूरी दी है। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट सभी जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों एवं सुझावों को सम्मिलित कर बनाया गया है। जिसमें प्रत्येक क्षेत्र विकास का ध्यान रखा गया है।

बैठक में पंचायत दिवस के मौके पर केक काटकर बधाई दी गयी। साथ ही जिला पंचायत सदस्य गोपा धपोला को महिला कांग्रेस व प्रभा गड़िया को भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर दोनो को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में हरीश ऐठानी, जनार्दन लोहनी, गोपाल किरमोलिया, पूरन सिंह गड़िया, रूपा कोरंगा, इंद्रा परिहार, भावना दोसाद, वंदना ऐठानी, नवीन नमन, चन्दन रावत, सुनीता आर्या, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments