HomeUttarakhandBageshwarBageshwar Big Breaking: सड़क धंसने से जेसीबी खाई में गिरी, चालक की...

Bageshwar Big Breaking: सड़क धंसने से जेसीबी खाई में गिरी, चालक की मौत, उधर गरूड़ तहसील अंतर्गत भूस्खलन से गिरे भारी मलबे में दबी पिकअप व अल्टो कार और मलबे के साथ बहे

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

किलपारा के समीप एक जेसीबी मशीन लगभग सौ मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गई है। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है। उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तहसील गरुड़ अंतर्गत नौघर स्टेट में भूस्खलन से एक आल्टो कार व पिकअप मलबे में दबकर उसी के साथ खाई में बह गए है।


निर्माणाधीन बदियाकोट-कुंवारी मोटरमार्ग में काम कर लौट रही जेसीबी किलपारा के समीप सड़क धंसने से एकाएक सौ मीटर से अधिक नीचे गहरी खाई में गिर गई। चालक गिरीश लाल 28 वर्ष पुत्र भवानी राम निवासी छौना, आरे जेसीबी से छिटक गया और ढलान वाली पहाड़ी पर अटक गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल कपकोट थाने को सूचना दी।

दलबल के साथ थानाध्यक्ष मदन लाल घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। उसका शव रेस्क्यू कर निकाल लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण कई स्थानों पर सड़क बंद होने से शव पहुंचाने में देर हुई। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। इधर, ड्राइवर की मौत के बाद उसके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

बड़ी ख़बर : कमजोर पड़ा corona, तो क्या अब स्कूलों को खोलने की है तैयारी ? मिल गया जवाब, जरूर पढ़िये यह ख़बर…..

नौघर स्टेट में बहे दो वाहन: जनपद में दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने अब जिले में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तहसील गरुड़ अंतर्गत नौघर स्टेट में भूस्खलन से एक आल्टो कार व पिकअप मलबे में दबकर उसी के साथ खाई में बह गए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसील गरुड़ के नौघर के पूर्व ग्राम प्रधान कैलाश सिंह मेहरा के सड़क पर खड़ी पिकअप संख्या यूके 02-सीए 0904 तथा आल्टो कार संख्या यूके-04-एल-6906 भूस्खलन से गिरे मलबे में दबकर मलबे के साथ ही कई फिट नीचे बह गए है। भूस्खलन से गांव में बने आवासीय मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत व बचाव कार्य में सहायता की।

हेल्थ बुलेटिन अपडेट : आज प्रदेश में कोरोना से चार मौतें, 222 नए मामले, 451 मरीजों ने जीती जंग

उत्तराखंड ब्रेकिंग : गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रित मैक्स, एक की मौत, 3 घायल

दिल्ली ब्रेकिंग : कोरोना काल में सुर्खियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश

क्या आपने सुना है भारत में : यहां आम (Mango) की सुरक्षा के लिए लगाए गए 9 कुत्ते और 3 गार्ड, कीमत 2.7 लाख रुपये किलो

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तराखंड मौसम अपडेट : भारी बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments