Uttarakhand Breaking : रिश्तों में ऐसी खटास, कि दामाद ने सास और साली को उतार दिया मौत के घाट, मां बेटी हत्याकांड का खुलासा – तीन गिरफ्तार

जसपुर। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े मां बेटी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने…




जसपुर। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े मां बेटी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या के नामजद एक अन्य आरोपी की पुलिस अभी संलिप्तता की जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पाटल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली है।

आपको बता दे कि 17 अगस्त मंगलवार को जसपुर कोतवाली के ग्राम भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर दो महिलाओं के खून से लथपथ शव मिले थे। दोनों की धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या की गई थी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


पुलिस के अनुसार भोगपुर मार्ग पर धारदार हथियार से मां बेटी की उस समय बेरहमी से हत्या कर दी थी जब मां बेटी दोनों घर से जसपुर के लिए बैंक के काम से निकली थीं। दोनों की पहचान ग्राम भोगपुर फार्म निवासी 60 वर्षीय जीत कौर पत्नी दयाल सिंह और उसकी 30 वर्षीय बेटी परमजीत कौर पत्नी पप्पू सिंह के रूप में हुई थी। दिनदहाड़े जघन्य हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।

Uttarakhand Breaking : आम के पेड़ से टूटी शाखा ने ले ली पूर्व बीडीसी मेंबर की जान

घटना की रिपोर्ट मृतका जीत कौर की बेटी बलजिंदर कौर ने दर्ज कराई थी। हत्यारों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी आखिरकार पुलिस को सफलता मिली है।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि मां बेटी दोनों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बेटी के पूर्व पति व उसके रिश्ते के चाचा ने ही गत वर्षों से चली आ रही रंजिश के चलते की।

कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठेंगी उत्तराखंड की बेटी नेहा जोशी

एएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर काशीपुर रोड स्थित सत्कार ढाबे के पास से गढ़ी हुसैन को जाने वाले रास्ते से अभियुक्त बलवंत सिंह उर्फ बंटी एवं बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान बलवंत सिंह उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि मृतका की छोटी लड़की बलजिंदर कौर से लगभग 2 वर्ष पूर्व भागकर शादी की थी शादी के एक साल बाद से ही उसकी पत्नी बलजिंदर कौर ने अपनी माता जीत कौर एवं बहन परमजीत कौर के बहकावे में आकर उससे तलाक ले लिया था।

जिसकी वजह से वह दोनों से रंजिश रखने लगा था, उसने बताया कि गत 11 अगस्त को वह भोगपुर डाम के जंगल से शराब की कसीदगी कर अपने घर जा रहा था कि जीत कौर, परमजीत कौर व बलजिंदर कौर ने उसे लाठी-डंडों से मारा था। तब से ही उसने तीनों को मारने का प्लान बनाना शुरू कर दिया था।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : आर्मी कोचिंग कर रहे छात्र ने जहर खाकर दे दी जान

इसके लिए उसने अपने चाचा बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू और उसकी पत्नी जसविंदर कौर से बात की। क्योंकि जीत कौर और परमजीत कौर आए दिन घर के सामने के रास्ते को लेकर इनसे भी झगड़ा करते रहते थे और जीत कौर ने उसके चाचा बलविंदर सिंह को 6 वर्ष पूर्व बलात्कार के झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवाया था। इसलिए यह दोनों उसके इस काम को करने के लिए राजी हो गए उसने बताया कि जीत कौर व परमजीत कौर अपनी पुत्री नैना कौर के साथ जसपुर बाजार जा रही थी कि 17 अगस्त की सुबह 7:30 बजे मोटर साइकिल पर सवार दोनों ने पाटल से जीत कौर और उसकी बेटी परमजीत कौर की हत्या कर दी।

उत्तराखंड : यहां जंगली मशरूम की सब्जी खाने से दादा—दादी व पोती की मौत

दोनों की बाजार जाने की सूचना बलविंदर सिंह की पत्नी जसविंदर कौर ने दी थी पुलिस ने जसविंदर कौर को 120 बी आईपीसी की धारा के तहत उसके घर से गिरफ्तार किया। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा ने बताया कि नामजद गौरव की भूमिका संदिग्ध पाए जाने की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।

पुलिस ने मुख्य आरोपी बलवंत सिंह उर्फ बंटी एवं बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू और उसकी पत्नी जसविंदर कौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी बलवंत की मानें तो एक हफ्ता पूर्व उसकी पूर्व सास जीत कौर व परमजीत कौर ने घर के आगे निकलते समय के साथ जबरदस्त मारपीट की थी। इसी के बाद से ही 2 वर्षों से चली आ रहीं इस रंजिश ने खूनी रंजिश की शक्ल इख्तियार कर ली थी। जिसके परिणाम स्वरुप ही बलवंत ने 17 तारीख को इस घटना को अंजाम दे दिया।

उत्तराखंड : यहां नेशनल हाईवे पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल

इस घटना में सह अभियुक्त बलविंदर सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी भोगपुर फार्म की भी मृतिका जीत कौर के परिवार से रंजिश चली आ रही थी। पुलिस की माने तो मृतिका जीत कौर व परमजीत कौर ने 6 वर्ष पूर्व बलविंदर सिंह उर्फ बिल्लू को बलात्कार के झूठे केस में फंसा कर जेल की हवा खिलाई थी। इसी के बाद से दोनों के बीच रंजिश चली आ रही थी।

पुलिस ने बताया कि इसी रंजिश के चलते बलविंदर उर्फ बिल्लू ने अपने रिश्ते के भतीजे के साथ मिलकर घटना में साथ दिया था। पुलिस ने इस मामले में बलविंदर और बिल्लू की पत्नी जसविंदर कौर को भी इस षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में धारा 120 बी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *