HomeBreaking Newsजसपुर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

जसपुर पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया और चोरी की 7 मोटरसाइकिलो के साथ 3 चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जसपुर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

जसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियों से सवार 1 मोटरसाइकिल को रोककर चैक किया तो उक्त वाहन में नम्बर प्लेट नहीं लगी थी। उक्त मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना जसपुर में FIR पंजीकृत की गयी थी।

चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद

पुलिस ने बताया कि, तीनों लोग मोटरसाइकिल चुराने में नक्के व कटर का उपयोग करते थे। जिनके पास से 7 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये मोटरसाइकिलें काशीपुर, जसपुर, कुण्डा, रामपुर, रामनगर, पीरमुधारा आदि स्थानों से चुराई गई थी। वाहन चोरों के कब्जे से मोटरसाइकिल चोरने में प्रयुक्त 02 नक्के व एक कटर भी बरामद किया गया है।

तीन गिरफ्तार

पुलिस ने बलविन्दर सिंह उर्फ बब्बू पुत्र चरन सिंह निवासी तुमडिया डॉम मालधन चौड नम्बर-02 थाना रामनगर जनपद नैनीताल, मंगत सिंह पुत्र सिगाडा सिंह निवासी मालधन चौड नम्बर- 02 थाना रामनगर नैनीताल, अमरु पुत्र सुरजीत विह निवासी मुबारकपुर थाना नौगाव जिला अल्वर राजस्थान हाल तुमडिया डॉम मालधन चौड नैनीताल को गिरफ्तार किया है।

UKSSSC : एलटी शिक्षक भर्ती में दिव्यांग अभ्यर्थियों के हितों से कुठाराघात

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub