बागेश्वर: क्षेत्र की मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकेगी जनसंघर्ष समिति

✒️ बैठक में समस्याओं की अनसुनी करने से उपजा आक्रोश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनसंघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना 07 मांगों को लेकर लंब समय से संघर्षरत है।…

क्षेत्र की मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंकेगी जनसंघर्ष समिति

✒️ बैठक में समस्याओं की अनसुनी करने से उपजा आक्रोश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनसंघर्ष समिति कठपुड़ियाछीना 07 मांगों को लेकर लंब समय से संघर्षरत है। इसी क्रम में अब तक समस्याएं जस की तस बनी रहने से खफा होकर बैठक की और अब आंदोलन का बिगुल फूंकने की रणनीति बना डाली है। समिति स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली व पानी से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं का उठा रही है।

गत गुरुवार को समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लंबित समस्याओं पर चर्चा हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। पृथक विकासखंड नहीं बनने से विकास बाधित है। इसके अलावा आइटीआइ में इलेक्ट्रानिक अनुदेशक की नियुक्ति नहीं हो सकी है। विद्युत कनेक्शन तक नहीं है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्राथमिक विद्यालय असों की जीर्ण—क्षीण हालत सुधर नहीं पा रही है। वहीं बोहाला-घटगाड़ मोटरमार्ग किमी दो से ग्राम डौला, भिटखोला के लिए तीन किमी सड़क नहीं बन सकी है। जिससे लोगों में आक्रोश है।

चर्चा में कहा गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छानी का नाम स्व. गोविंद सिंह नेगी स्मारक कर उच्चीकरण नहीं किया जा रहा है। नदीगांव का पंपगृह की जरूरत के बावजूद मरम्मत नहीं हो पा रही है, जबकि कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके अलावा कठपुड़ियाछीना में सोलर जल पंप का निर्माण नहीं हो सका है। गर्मी में पेयजल संकट बना रहता है। उन्होंने शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया। बैठक में शंभू दत्त मिश्रा, एसके मिश्रा, पवन सिंह, सुंदर सिंह, कमल मिश्रा आदि ने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *