हल्द्वानी न्यूज : आने वाली है बरसात,सभी विभाग हो जाएं तैयार : डीएम नैनीताल

नैनीताल। सर्किट हाउस में मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये वे अपने -अपने…

नैनीताल। सर्किट हाउस में मानसून पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये वे अपने -अपने तैयारियां परी कर लें। उन्होंने कहा कि सिंचाई व राजस्व विभाग अपनी बाढ़ चौकियां संचालित करते हुऐ 24 घण्टे कार्मिकों की तैनाती करें उन्होंने प्रत्येक तहसील में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये। उन्होंने लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वर्षाकाल से पूर्व सड़कों की नालियां व स्कबर की सफाई करे ताकि सड़क के टूटने व जल भराव से बचा जा सके। उन्होंने आपदा के दौरान भूस्खलन से संवेदनशील सड़क मार्गो को चिन्हित कर सड़क से दोनों तरफ जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिये ताकि सड़क अवरूद्ध होने पर कम से कम समय पर यातायात बहाल किया जा सके। उन्होंने संवेदनशील पुलों, पुलियों की जांच करने के साथ ही वैकल्पिक मार्ग चिन्हित करने के निर्देश दिये ताकि सड़क मार्ग अवरूद्ध होने पर वैकल्पिक मार्गो का उपयोग किये जा सके। उन्होंने लोनिवि, नगर निकाय व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे शहरों व शहरीय क्षेत्रों से लगे क्षेत्रों में नहरों तथा नालियों की सफाई करे ताकि जल भराव न होने पाएं। उन्होंने सड़क महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़कों के ऊपर जो पेड जीर्णक्षीर्ण गिरने की अवस्था में हैं उन्हें चिन्हित कर वर्षाकाल से पूर्व कटवा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये वे अपनी बाढ चौकियों को सक्रिय करें व उनमें कर्मचारियों की तैनाती करें। बाढ़ चौकियों में वायरलैस सेट लगाये जाए ताकि बाढ़ आपदा के समय संचार व्यवस्था दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने पर मैदानी क्षेत्रों में की नदियों में बाढ़ की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए नदी के डाउन स्टीम में रहने वाले परिवारों को चिन्हित कर बाढ़ की पहले ही चेतावनी जारी की जायें। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये की वे मानसून से पूर्व जल स्रोत्रो, पेयजल टेकों की सफाई व क्लोरिनाइजेशन करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारियों को वर्षाकाल पूर्व पहाडी क्षेत्रों के गोदाम में तीन माह के लिए पर्याप्त खाद्यान व अन्य आवश्यक वस्तुएं भण्डारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि खाद्यान किट व टेन्ट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को वर्षाकाल में होने वाले बिमारियों संबंधित पर्याप्त दवाऐं रखने व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं हेतु चारा बैंक में चारा व दवाऐं रखने के निर्देश दिये।उन्होेंने वर्षाकाल से पूर्व सभी पशुओं में गलाघोंटू, खुरपका-मुंह पका संक्रमण बीमारियों को रोकने के लिए अभियान चलाकर टीकाकरण कराएं। उन्होंनेे विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मानसून के दौरान सुचारू विद्युत उपलब्ध कराने हेतु जंगलों से गुजर रही विद्युत लाईन के ऊपर आ रही पेडों की शाखों की छटाई करें तथा पहाडी क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर, विद्युत पोल, तार, कन्डेक्टर आदि का भण्डारण करे।
बंसल ने तहसीलों में उपलब्ध आपदा उपकरणों की जांच करने तथा उनकी आयलिंग-ग्रिसिंग कराने व वायरलैस सेट चालू रखने के निर्देश उपजिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने वर्षाकाल में आपदा के दौरान जलभराव क्षेत्रों अथवा आपदा से संवेदनशील क्षेत्रों में राहत शिविरों हेतु भवनों व हैलीपेड हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा व मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने आपदा दौरान प्रयोग होने वाले उपलब्ध उपकरणों की जांच करने के साथ ही उन्हे संचालित करने हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सड़कों के बन्द होने व खुलने की सूचनाएं तुरन्त कन्ट्रोल रूम व व्हाट्सअप ग्रुप में दें, ताकि रियल टाइम सूचनाऐं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि आपदा संवेदनशील तहसीलवार, ग्रामवार, रोड मेपिंग की जाये। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में पहाडी क्षेत्रों में अतिरिक्त वर्षा होने से नदी, नालों में बने रपटों में हमेशा वाहनों को बहने की का भय बना रहता है इसलिए रपटों के दोनों ओर सूचना पटों के साथ ही बैरियर लगाये जाये ताकि रपटों में अधिक पानी बहाव के समय यात्रायात को दोनो ओर से रोका जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, एसएस जंगपांगी, प्रभागीय वनाधिकारी बीजू लाल टीआर, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, आरटीओ राजीव मेहरा, अधीक्षण अभियंता लोनिवि आरएस रावत, सिंचाई संजय शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विशाल सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. पीएस भण्डारी , डाॅ बलवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *