Almora News: कहीं चुनाव ड्यूटी से पल्ला झाड़ने का बहाना तो नहीं! कईयों ने निजी लैबों पर आधारित कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट कर दी प्रस्तुत

सीएनई रिर्पोटर, अल्मोड़ा
आशंका है कि कई कार्मिकों ने चुनाव ड्यूटी से पल्ला झाड़ने के लिए अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट प्रस्तुत की है। मगर उनकी रिपोर्ट की प्रमाणिकता संदिग्ध रूप से देखी जा रही है, क्योंकि रिपोर्ट वही मानी जा रही है, जो आरटीपीसीआर टेस्ट पर आधारित हो और जिले में अवस्थित शासकीय लैब की हो।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (कार्मिक तैनाती) से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी में तैनात कतिपय कार्मिकों ने अपनी कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट प्रस्तुत की है, लेकिन वह आरटीपीसीआर पर आधारित नहीं है। उन्होंने बताया कि कतिपय कार्मिकों ने जनपद से बाहर के निजी लैबों की रिपोर्ट पेश की है और कुछ कार्मिकों ने व्हाटसअप के माध्यम से रिपोर्ट भेजी है। ऐसी रिपोर्टों की प्रमाणिकता संदिग्ध प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि इसे सीधे तौर पर नहीं माना जा सकता है बल्कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में तैनात कार्मिकों द्वारा केवल आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट ही प्रस्तुत की जायेगी और वह रिपोर्ट जनपद में अवस्थित किसी शासकीय लैब की होने के साथ ही विधानसभा के लिए नामित नोडल चिकित्साधिकारियों से प्रमाणित होगी। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी में तैनात सभी कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे इसी अनुरूप अपनी रिपोर्ट निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। किसी अन्य व्यवस्था के माध्यम से प्रस्तुत आवेदन स्वतः ही अस्वीकार्य माने जायेंगे।