⏩ मुख्य पेयजल लाइन में लगाई हैं मोटर, विभाग मौन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
गर्मी का मौसम आते ही अधिकांश परिवार पानी की किल्लत से जूझते हैं, परंतु कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो कि मोटर लगाकर खेतों की सिंचाई कर रहे हैं तथा सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। विभाग आम उपभोक्ता की इस समस्या से बेखबर है, जिससे अवैध कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है।
उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम के आते ही विभिन्न स्थानों में पेयजल स्रोत सूखने लगे हैं। कई स्रोत तो पूरी तरह से सूख गए हैं, जबकि कई स्रोतों में पानी की काफी कमी हो गई है। अधिकांश परिवार कई किमी दूर से पानी ढोकर ला रहे हैं। स्रोतों में पानी की कमी होने के कारण जल संस्थान द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले पाइपों में पानी की कमी बनी हुई है, जिससे परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं कई परिवार मोटर लगाकर मुख्य पेयजल लाइन में मोटर लगाकर खेतों में सिंचाई कर रहे हैं तथा सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। जिससे अधिकांश परिवारों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है। नगर के मजियाखेत निवासी महेंद्र सिंह, गोकुल चंद्र, हेम कुमार ने प्रशासन व जल संस्थान से अवैध संयोजन हटाने की मांग की है।