— साइकिल रैली, मार्चपास्ट व हॉकी मैच आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाये रखने की शपथ ली गई। इसके अलावा साइकिल रैली, मार्च पास्ट व हॉकी मैच का आयोजन हुआ।

अल्मोड़ा: जनपद भर में आज लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयो में विभागाध्यक्षों ने अपने कार्मिको को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। जिला मुख्यालय पर साइकिल रैली का आयोजन हुआ। जिसे पर्यटन कार्यालय से मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्थानीय स्टेडियम में हॉकी मैच का आयोजन हुआ।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश की अखंडता, एकता को बनाए रखना सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमें जो भी दायित्व मिले हैं, उसका निर्वाहन पूरी ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए। यही राष्ट्र निर्माण में सबका योगदान होगा। कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों व पीआरडी व एनसीसी स्वयंसेवकों को एकता अखंडता और संप्रुभता को बनाये रखने की शपथ दिलाई। इसके बाद लोगों को एकता अखंडता का संदेश देने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से मिलन चौक होते हुए थाना बाजार से वापस पुलिस कार्यालय तक मार्च पास्ट का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, पुष्पा भट्ट, महेश कश्यप, अयूब अली, दामोदर कापड़ी, राजेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार, (प्रहलाद राम आदि अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। उधर रानीखेत में पुलिस उपाधीक्षक तपेश कुमार चन्द ने पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय रानीखेत तथा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं फायर यूनिटों द्वारा अपने—अपने थाना व चौकी तथा फायर स्टेशनों में लौह पुरूष जयन्ती मनाई गई और शपथ ली।

बागेश्वर: यहां सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोंल्लास के साथ मनाई गई। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वरिष्ठ नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में मार्च पास्ट एवं साइकिल रैली का आयोजन तहसील परिसर बागेश्वर से किया गया। जिसमें जिलाधिकारी विनीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने स्वयं साइकिल चलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पुलिस, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी सहित वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। रैली तहसील रोड़ से होते हुये गोमती पुल, एसबीआर्इ तिराहा, ट्रामा सेंटर से नुमार्इशखेत मैदान में रैली का समापन किया गया। नुमाईशखेत मैदान में रैली में शामिल लोगों को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अग्रदूत और अखंड भारत के कुशल शिल्पी थे। उन्होंने अखंड भारत का विश्वभर में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपधीक्षक विपिन चन्द्र पंत, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, कोतवाल डीआर वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलिक, रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमैन संजय शाह जगाती, सचिव आलोक पाण्डेय, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरीश सोनी, वरिष्ठ नागरिक दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, किशन सिंह मलड़ा सहित पुलिस, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।