सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में देघाट थानांतर्गत पुलिस ने 05 मकान मालिकों का कुल 30 हजार रुपये का चालान कर डाला।
जिले के देघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। यह अभियान थाना क्षेत्र के जसपुर, चंपानगर, पैठाना व स्याल्दे में चला। इस दौरान पाया गया कि 05 मकान मालिकों ने बिना पुलिस सत्यापन के ही अपने मकान में किरायेदार रखे हुए थे। इस पर 04 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत 05-05 हजार रुपये के नगद चालान किये गये जबकि 01 मकान मालिक का 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। इसके अलावा सत्यापन के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करने की अपील की गई।

