अल्मोड़ा: 05 मकान मालिकों का 30 हजार रुपये का चालान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में देघाट थानांतर्गत पुलिस ने 05 मकान मालिकों का कुल 30 हजार…

05 मकान मालिकों का 30 हजार रुपये का चालान



सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। इसी क्रम में देघाट थानांतर्गत पुलिस ने 05 मकान मालिकों का कुल 30 हजार रुपये का चालान कर डाला।

जिले के देघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। यह अभियान थाना क्षेत्र के जसपुर, चंपानगर, पैठाना व स्याल्दे में चला। इस दौरान पाया गया कि 05 मकान मालिकों ने बिना पुलिस सत्यापन के ही अपने मकान में किरायेदार रखे हुए थे। इस पर 04 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट के तहत 05-05 हजार रुपये के नगद चालान किये गये जबकि 01 मकान मालिक का 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया गया। इसके ​अलावा सत्यापन के प्रति लोगों को जागरुक करते हुए अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन करने की अपील की गई।


One Reply to “अल्मोड़ा: 05 मकान मालिकों का 30 हजार रुपये का चालान”

  1. 10000 ke challan se nahin hoga. Inn logon ka 50000 per person challan karo aur iss baat ka prasar karo locally, jisse ki yah log kabu mein rahein. Inke naam bhi declare karo, makan malik aur kirayedar donon le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *