अल्मोड़ा : स्टेडियम में हुए वालीबॉल के रोचक मुकाबले, फाइनल कल

✒️ अनुसूचित जाति बालक वर्ग अण्डर 17 जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता यहां स्थानीय स्टेडियम में अण्डर 17 जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है।…

वालीबॉल के रोचक मुकाबले

✒️ अनुसूचित जाति बालक वर्ग अण्डर 17 जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता

यहां स्थानीय स्टेडियम में अण्डर 17 जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिसमें 05 विकासखंडों से टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज कई रोचक मुकाबले हुए। फाइनल कल चौखुटिया व ताड़ीखेत के बीच खेला जाएगा।

उल्लेखनीय हे कि हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पॉट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के बालक वर्ग की अण्डर 17 जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो चुकी है। उक्त प्रतियोगिता में 05 विकास खण्ड की टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें धौलादेवी, द्वाराहाट, ताकुला, चौखुटिया, ताड़ीखेत की टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच नॉक आउट पद्वति मे खेले जा रहे हैं।

वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि हरीश कनवाल (जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा), विशिष्ट अतिथि हेमा वर्मा (सचिव अल्मोड़ा जिला वालीबॉल एशोसिएशन) एवं प्र. जिला क्रीड़ा अधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उक्त प्रतियोगिता मे अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।

प्रतियोगिता का प्रथम मैंच धौलादेवी V/S द्वाराहाट के मध्य खेला गया। जिसमें द्वाराहाट ने 21-15, 21-08 से मैच जीता। प्रतियागिता का दूसरा मैच ताकुला V/S ताड़ीखेत के मध्य खेला गया। जिसमें ताड़ीखेत ने ताकुला को 21-03, 21-02 से पराजित किया। प्रतियोगिता का तिसरा मैच चौखुटिया V/S द्वाराहाट के मध्य खेला गया। जिसमें द्वारा ने चौखुटिया ने द्वाराहाट को 21-05, 21-10 से पराजित किया। प्रतियोगिता का फाइनल कल 24 दिसम्बर, 2022 को चौखुटिया V/S ताड़ीखेत के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में वालीबॉल प्रशिक्षक गीता बिष्ट, तुषार काण्डपाल, विक्रम रावत आदि ने निभाई।

इस अवसर पर नवीन सिंह बिष्ट, जीवन प्रकाश, गिरीश चन्द्र, सुरेश वर्मा, शिवराज सिंह बनकोटी, नवीन वर्मा, हरीश गोस्वामी, भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, र्निमला नैलवाल, राजेन्द्र सिंह राणा, लता साह, कृष्ण कुमार, प्रशांत सिंह मेहरा, प्रेम सिंह रावत, कैलाश राम आर्या, कृष्ण कुमार टम्टा, योगेश कुमार, जगत सिंह रावत आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *