बागेश्वर के जंगलों में अभी भी आग, घिंघारुतोला का जंगल धधका
समय पर दमकल नहीं पहुंची, तो हो सकती थी बड़ी घटना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः जिले के जंगलों की आग अभी भी धधक रही है। कांडा मार्ग स्थित घिंघारूतोला जंगल की आग इंटर कॉलेज परिसर के करीब पर पहुंच गई। समय पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यदि समय पर टीम नहीं पहुंचती, तो आग स्कूल भवन को अपने चपेट में ले लेती। स्कूल बंद होने के कारण बड़ा हादसा हो जाता।
शनिवार की शाम छह बजे जंगल की आग अचानक इंटर कॉलेज घिंघारूतोला के परिसर तक पहुंच गई। आग को बढ़ते देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद सवा छह बजे टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चला। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसी बीच वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। यदि दोनों विभागों की टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो स्कूल भवन खतरे की जद में आ जाता। आग पर काबू पाते ही लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि इन दिनों गर्मियों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद है। यहां लोगों की आवाजाही भी नहीं के बराबर है। आग बुझाने में चंद्र प्रकाश, नवीन जोशी, सुखदेव सिंह, राजेंद्र तिरुवा तथा रवि सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।