— यातायात निरीक्षक ढकरियाल ने पढ़ाया नियमों का पाठ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रभारी निरीक्षक यातायात जगदीश सिंह ढकरियाल ने टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक यातायात जगदीश सिंह ढकरियाल द्वारा जनजागरुक्ता के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शराब पीकर वाहन ना चलाने ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने, ओवरलोडिंग एवं बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने पर जोर दिया और नगर क्षेत्र में जगह-जगह चौपाल लगाकर आम जनमानस व वाहन चालकों को यातायात संचालन के नियम, सड़क चिन्ह, वाहन चलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज, सड़क दुर्घटना होने पर प्रारम्भिक चिकित्सा, यातायात के लिए आम आदमी के कर्तव्य, नियम, चालानी प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। साथ ही उत्तराखंड पुलिस एपों की जानकारी दी। यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही अमल में लायी गयी। इस दौरान उपनिरीक्षक चन्दन सिंह भंडारी आदि मौजूद थे