HomeUttarakhandAlmoraAlmora: ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के लिए ड्राफ्ट तैयार करने के...

Almora: ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के लिए ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश

— जिलाधिकारी ने ली बैठक और दिए कई दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में ठोस अपशिष्ट/प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर आज जिलाधिकारी वंदना ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा प्रबंधन को ग्राम प्रधानों के लिए शपथपत्र का ड्राफ्ट बनाने समेत कई निर्देश दिए। यह भी पता किया जाएगा कि किस गांव से कितनी मात्रा में कूड़ा पैदा हो रहा है।

जिलाधिकारी वंदना ने यह चेक करने के निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतें किस प्रकार कूड़ा प्रबंधन कर रही हैं और गांवों में कूड़ेदान किस प्रकार से संचालित हो रहे हैं। ऐसे कई बिंदु ड्राफ्ट में शुमार होंगे। इसके बाद प्रधानों से ड्राफ्ट में बने शपथपत्र प्राप्त करने के ​भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि सभी टैक्सी यूनियन के साथ बैठकें करें तथा उन्हें उच्च न्यायालय के आदेशों के बारे में एवं प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर उनकी कार्यशाला आयोजित करें। उन्होंने कहा सभी वाहन स्वामियों को कि नोटिस देते हुए यह बताया जाए कि सभी टैक्सी वाहनों में स्थाई डस्टबिन होना अनिवार्य है एवं उसका इस्तेमाल भी अनिवार्य रूप से कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गाड़ियों के डस्टबिन में होने वाले कूड़े के निस्तारण को लेकर वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में सभी कमर्शियल प्रतिष्ठानों, जो प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग करते हों एवं प्लास्टिक अपशिष्ट पैदा करते हों, उनके साथ कूड़ा प्रबंधन के संबंध में बैठक करें तथा नोटिस देते हुए इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के अंतर्गत सभी सप्लायर के साथ भी बैठकें करें एवं प्लास्टिक प्रबंधन के संबंध में उन्हें भी दिशा निर्देश जारी करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी एसडीएम अपने—अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक प्रबंधन को लेकर की जा रही गतिविधियों की भी निरंतर समीक्षा करते रहें। जिलाधिकारी ने प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करने पर संबंधितों के खिलाफ चालान की गतिविधियां बढ़ने के भी निर्देश दिए।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments