—सीडीओ ने की विविध कार्यक्रमों की समीक्षा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे की अध्यक्षता में आज ग्राम्या विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनआरएचएम, बायो गैस, विधायक निधि, सांसद निधि, स्वजल कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें तथा आंवटित बजट को इसी वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत सभी कार्य तत्काल प्रारम्भ कर दें। बैठक में उन्होंने मानव दिवस लक्ष्य के सापेक्ष 91 प्रतिशत की पूर्ति के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोस्टर बनाकर जनपद से विकासखण्ड स्तर पर एटीआर तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिए की ऑगनबाड़ी में 200 के लक्ष्य के सापेक्ष 104 ही पूर्ण हैं, शेष में कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्दैश दिये कि आदर्श आचार संहिता 12 मार्च प्रभावी रहेगी। इस दौरान कोई नया कार्य स्वीकृति एवं प्रारम्भ नहीं किये जायेंगे। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व सहायक खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सहायक खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।