अल्मोड़ाः भाजपा के बूथों व पन्ना टोलियों के गठन 30 मार्च तक करने के निर्देश

पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने अल्मोड़ा में ली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने जिला अल्मोड़ा की एक कामकाजी बैठक पार्टी कार्यालय पातालदेवी में आयोजित की। जिसमें सभी बूथों के गठन, पन्ना प्रमुख, पन्ने की टोली का गठन का कार्य आगामी 30 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान ही नहीं है बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाया है। सरकार का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बूथ का गठन के समय सबका साथ सबका विश्वास, सर्व स्पर्शी समाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर बूथ का गठन करना आवश्यक है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा बूथ गठन व मन की बात जैसे कार्यक्रम सौ फीसदी सही हो,, इसकी चिंता हर किसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को करनी चाहिए।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, आनंद डंगवाल, मीना भैसोडा़, बीना नयाल, कैलाश गुरुरानी, जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलामंत्री संजय डालाकोटी, देवाशीष नेगी, वंदना आर्य, महेश बिष्ट, जिला मिडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, जगदीश तिवारी, लीला बोरा, संजय बिष्ट, खीम सिंह बिष्ट, मंगल सिंह रावत, वीरेंद्र चिलवाल, भूपाल परिहार, लक्ष्मण डसीला, दर्शन रावत, जगत तिवारी, मनोज जोशी, जगत भट्ट, श्याम पांडे, कमल अधिकारी, भानु अधिकारी, कुंदन नगरकोटी, विजय सतवाल, दिनेश पांडे, रमेश बोरा, मनीष बिष्ट, बालम करायत, कमाल भट्ट, शंकर कुमैया, मनीष जोशी, सभी मंडलो के शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र विस्तारक, शक्ति केंद्र संयोजक उपस्थित रहे।