Almora: एक्सपायर दवाएं व खाद्य सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने ली आनलाइन बैठक सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाबाजारों में एक्सपायर दवाएं व खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के…

  • जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने ली आनलाइन बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बाजारों में एक्सपायर दवाएं व खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की जाए और यह बिक्री रोकी जाए। यह सख्त निर्देश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी व औषधी इंसपेक्टर को दिए हैं। इस संबंध में प्राधिकरण के सचिव ने आनलाइन बैठक ली।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज अल्मोड़ा के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रविशंकर मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह एवं औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के साथ शनिवार को आनलाइन बैठक की। जिसमें बाजारों में बिक रही एक्सपायरी दवा व खराब खाद्य सामग्री पर रोक लगाने तथा ऐसा करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया गया कि एक्सपायर वस्तुओं व दवाओं की बिक्री रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाए और हर हाल में एक्सपायरी सामग्री की बिक्री पर रोक लगे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि इसके लिए एकल व संयुक्त निरीक्षण किया जाए और दुकानों में चेक करें कि कोई दुकानदार एक्सपायर सामान या दवा तो नहीं बेच रहा! उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार ऐसा करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों के लोगों के जागरुक व सतर्क नहीं होने के कारण उन स्थानों पर एक्सपायरी वस्तुओं व दवा की बिक्री की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे में उन क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पीएलवी (पैरा लीगल वालंटियर) की सहायता ले सकते हंै। ऑनलाइन बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस माह उनके द्वारा किए गए निरीक्षण में दो दुकानों से एक्सपायर सामान मिला है, जिन्हें नोटिस जारी किया गया है। औषधि निरीक्षक ने बताया गया कि उनके द्वारा 10 दुकानों से नमूने लिये गये हैं। कुछ नई खुली दुकानों के संचालको को समझा दिया गया है कि वे एक्सपायर दवाओं के लिए निर्धारित बाक्स बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *