सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
महिलाओं एवं युवतियों में मासिक धर्म के कारण होने वाली परेशानियों के समाधान व इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शोध विद्यार्थी आशीष पंत व पत्रकारिता के छात्र राहुल जोशी की पहल जारी है। इसी सिलसिले में आज अल्मोड़ा स्थित innovers info-learning इंस्टीट्यूट में जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसमें उन्होंने प्रो. इला साह के निर्देशन में माहवारी संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियां महिलाओं को प्रदान की।
गौरतलब है कि मासिक धर्म पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘Bleeding Right’ के माध्यम से महिलाओं को जागरूक कर रहे हैं। आशीष पंत व राहुल विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों में जाकर जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका लक्ष्य अल्मोड़ा के सभी स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का है। उक्त जागरूकता शिविर में प्रो. इला साह ने कहा कि गांव हो या शहर, मासिक धर्म के समय महिलाओं का जीवन बेहद ही चुनौतीपूर्ण है और इस समस्या की वजह समाज में फैली दकियानूसी सोच है। उन्होंने कहा कि इस जागरूकता अभियान का लक्ष्य इसी दकियानूसी सोच को तोड़ कर महिलाओं को माहवारी के दौरान सहज व सरल बनाना है।
इस मौके पर प्रो. कुसुमलता, प्रो. पुष्पा, मनदीप बिदान, भानुप्रताप, “innovers info-learning” इंस्टिट्यूट के निदेशक रविंद्र पांडे, सेंटर मैनेजर प्रमोद कुमार, भगवती शाह, नीता बधेल, ज्योति कांडपाल, भावना नयाल, रजनी लटवाल, सुधा वर्मा समेत बड़ी संख्यया में छात्राएं मौजूद रहीं।