HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: दृष्टिहीन संघ की बैठक में संगठनात्मक बिंदुओं पर मंथन, काला...

ALMORA NEWS: दृष्टिहीन संघ की बैठक में संगठनात्मक बिंदुओं पर मंथन, काला मोतियाबिंद के बारे में दी गई जानकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उपशाखा अल्मोड़ा की बैठक आज यहां संघ कार्यालय में हुई। जिसमें सर्वप्रथम पिछले माहों के आय—व्यय और कार्यवाहियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही विश्व ग्लूकोमा ​सप्ताह के उपलक्ष्य में काला मोतियाबिंद के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
संघ के उपाध्यक्ष चंद्रमणि भट्ट ने बताया कि संघ का एक शिष्टमंडल पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल व विकलांग सलाहकार बोर्ड की सदस्या स्वाति तिवारी के नेतृत्व में एसएसपी से मिला है और उनसे यातायात व्यवस्था व ध्वनि प्रदूषण के संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। इस मौके पर विश्व ग्लूकोमा निवारण सप्ताह के तहत गोष्ठी भी हुई। जिसमें पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल ने बताया कि यह सप्ताह 7 मार्च से 13 मार्च तक मनाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्लूकोमा का अर्थ आंखों में काला पानी आ जाना है या इसे काला मोतियाबिंद भी कहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 तक दुनिया में 3 मिलियन लोग इस बीमारी से ग्रसित थे और यह रोग ​दृष्टिबाधित होने का मुख्य कारण है। उन्होंने बताया कि समय—समय पर आंखों की देखभाल, चेकअप व उपचार कराना बेहद जरूरी है। साथ ही खानपान में विटामीन ए, सी, बी, डी व ई का शामिल होना जरूरी है और शराब, चाय, काफी, अचार व मशालेदार चीजों के सेवन से बचना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता चंद्रमणि भट्ट व संचालन डीके जोशी ने​ किया। सभा में उक्त लोगों के अलावा स्वाति तिवारी, मनोज सिंह चौहान व रश्मि डसीला ने भी विचार रखे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments