देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन की समय अवधि 31 मई, 2021 तक बढ़ा दी है।
ऐसा इसलिए है कि सीएम कोई भी रिस्क अब नही लेना चाहते। उनका सीधा कहना है कि हमें हर हाल में अनुशासित रहना होगा, क्योंक कोरोना से अभी जंग जारी है।
रविवार को सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुए इसे एक हफ्ते और लागू रहने के आदेश जारी कर दिये हैं। अब राजधानी में 31 मई तक तमाम पूर्व बंदिशें जारी रहेंगी।
ज्ञातव्य हो कि यह लॉकडाउन दिल्ली में 18 अप्रैल से लागू हुआ था और 24 मई को समाप्ति थी, लेकिन अब यह जारी रहेगा।
रविवार को सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह लॉकडाउन की वजह से ही हुआ है कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है। अप्रैल में 36% संक्रमण दर पहुंच गयी थी, आज बहुत कम रह गये हैं।
पिछले 24 घंटे में 1600 केस आये हैं, जो पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम हैं।
Big Breaking : अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरी कार, एक की मौत, तीन घायल
CM Office तक पहुंची थप्पड़ की गूंज, तत्काल प्रभाव से हटाये गये चांटा मार कलेक्टर, देखिये वीडियो