नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट रही, लेकिन इससे होने वाली मौतें दिल में दहशत पैदा कर रही है क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 1200 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है।
इस बीच शुक्रवार को 30 लाख 55 हजार 802 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 37 करोड़ 20 लाख 47 हजार 024 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख 95 हजार 716 हो गया है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : एनएच पर रोडवेज बस से जा भिड़ा ट्रक, बस सवार महिला की मौत
इस दौरान 45 हजार 254 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 99 लाख 32 हजार 538 हो गयी है। सक्रिय मामले 3694 घटकर चार लाख 55 हजार 033 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,206 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख सात हजार 145 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.48 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.20 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।
अन्य खबरें
सीबीआई ने उत्तराखंड, यूपी में पूर्व वीसी से जुड़े 14 परिसरों की तलाशी ली
यहां खाना बनाने को हुआ झगड़ा, पत्नी की हत्या कर लाश बेड में रख पति चल दिया अयोध्या, ऐसे हुआ खुलासा
नैनीताल : जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जारी किया पर्यटकों के लिए नया आदेश, लाने होंगे ये दस्तावेज
बच्चों में कोविड संक्रमण की गंभीरता का जोखिम बेहद कम : नया अध्ययन