HomeBreaking Newsदेश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 37 हजार से अधिक नए...

देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 37 हजार से अधिक नए केस, 369 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हुई है तथा इस दौरान 37 हजार से अधिक नए मामले सामने आये और 369 लोगों की मौत हो गयी। देश में मंगलवार को 78 लाख 47 हजार 625 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार 18 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उत्तराखंड : पुलिस विभाग में 7 पुलिस उपअधीक्षकों के तबादले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,875 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 96 हजार 718 हो गया है। इस दौरान 39 हजार 114 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 64 हजार 51 हो गयी है।

मुख्यमंत्री धामी का दो दिवसीय नैनीताल दौरा, पढ़िए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इसी अवधि में सक्रिय मामले 1608 कम होकर तीन लाख 91 हजार 256 रह गये हैं। इस दौरान 369 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,411 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.18 फीसदी पर आ गयी जबकि रिकवरी दर 97.48 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

Haldwani : रूपयों के लेन-देन को लेकर साथियों ने रचा मर्डर प्लान, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार, पढ़िये पूरी ख़बर….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments