नारायण सिंह रावत
सितारगंज। भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत द्वितीय दिन बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि तहसील प्रचारक अभिषेक, प्रांतीय महासचिव नरेश कंसल, प्रांतीय संरक्षक अजीत सिंह जोशन व अध्यक्ष महेश मित्तल ने संयुक्त रुप से मां भारती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील प्रचारक अभिषेक ने कहा कि परिषद द्वारा बालिकाओं के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं इस जांच शिविर से जिन बालिकाओं में रक्त की कमी के कारण चक्कर आना सिर घूमना आदि लक्षणों का पता लगता है जिससे समय से उस बीमारी का इलाज किया जा सकता है।
अध्यक्ष महेश मित्तल ने कहा कि अनैमिया बीमारी में बच्चों के खून में हीमोग्लोबिन या रेड ब्लड सेल्स की कमी के कारण इस रोग से शरीर के ब्लड सेल्स लेवल सामान्य से कम हो जाता है, महिलाओं में एनीमिया की शिकायत ज्यादा पाई जाती है। गुड़ चने के सेवन व आयरन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है। महिला संयोजिका आकांक्षा अग्रवाल ने बताया कि परिषद द्वारा राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के तहत 42 बालिकाओं का ब्लड सैम्पल लिया गया है। इस मौके पर तहसील प्रचारक अभिषेक, अजीत सिंह जोशन, नरेश कंसल, महेश मित्तल, खूब सिंह विकल, राजू हरियाणवी राकेश त्यागी, नवीन भट्ट निराला, सतीश उपाध्याय, मंजू तनेजा, पूनम झिंझरिया, प्रदीप प्रजापति, प्रधानाचार्य दिनेश सिंह दरम्याल, विनोद दूबे, अमन पाण्डेय, कीर्तिबल्लभ, तुला राम, संचालन सचिव राजकुमार सिडाना ने किया।