बागेश्वर: सड़क के डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ

✒️ विधायक सुरेश गढ़िया ने किया भूमि पूजन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कपकोट विधानसभा अंतर्गत हरसीला से नान कन्यालीकोटी मोटरमार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण…

सड़क के डामरीकरण एवं सुधारीकरण कार्य का शुभारंभ

✒️ विधायक सुरेश गढ़िया ने किया भूमि पूजन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कपकोट विधानसभा अंतर्गत हरसीला से नान कन्यालीकोटी मोटरमार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य का रविवार को शुभारंभ हो गया। इसके लिए भूमि पूजन हुआ। सड़क के लिए 231.34 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत है। सड़क पीएमजीएवाइ से लोनिवि को हस्तांरित की गई है।

ग्राम पंचायत कन्यालीकोट में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन आड़े नहीं आएगा। सड़कों को गड्डामुक्त किया जा रहा है। डामरीकरण और सुधारीकरण हो रहा है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव तक सड़क पहुंचाने का संकल्प है। अच्छी सड़कें बनाने का लक्ष्य है। जिससे पहाड़ में दुर्घटनाओं का ग्राफ भी कम होगा। उन्होंने कहा कि सशक्त कपकोट, समृद्ध कपकोट की परिकल्पना सच हो रही है। उन्होंने धनराशि प्रदान करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान क्षेपंस हीरा बघरी, निर्मला फर्त्याल, प्रधान सुरेंद्र गढ़िया, गिरीश गढ़िया, प्रकाश बिष्ट, रमेश जोशी, राजेंद्र नगरकोटी, भूपेश फर्त्याल, देवेंद्र गढ़िया, कै. प्रताप गढ़िया, रतन सिंह, सूबेदार खड़क सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *