CNE SpecialCovid-19HealthNainitalUttarakhand

गरमपानी ब्रेकिंग : डीएम खैरना चिकित्सालय में पैथ लैब और एक्स रे रूम का किया उद्घाटन


भीमताल। ग्रामीण इलाकों मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी क्षेत्र के कई दुर्गम इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सेवायें देता है। इसके साथ ही अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यह चिकित्सालय सडक दुर्घटनाओं मे घायलों आदि के उपचार मे भी मदद करता है। विगत कुछ समय पहले जिलाधिकारी सविन बंसल ने खैरना स्थित चिकित्सालय का निरीक्षण किया था, पर पाया कि चिकित्सालय में न तो एक्सरे मशीन है, ना ही पैथोलाॅजी लैब और तो और यहां न ही पैथोलाजी के उपरकण और ना ही डेंटल चेयर थी। जिलाधिकारी ने इन बातों को गम्भीरता से लेते हुये पैथोलाजी लैब के संचालन तथा उपकरणों के क्रय करने के लिए 2 लाख रूपये दिये और उनके प्रयासों से भीमताल से एक्सरे मशीन भी इस चिकित्सालय में लग गई साथ ही नई डेंटल चेयर भी लगा दी गई है। इस का फायदा यह हुआ कि इस अस्पताल में ओपीडी चार गुनी तक बढ गई है। मंगलवार की दोपहर बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरना में नवस्थापित पैथोलाजी लैब तथा एक्सरे कक्ष का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भारती राणा तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत भी मौजूद थे।


जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद मे स्वास्थ्य केन्द्रों को और सक्रिय एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों के साथ मंगलवार को चिकित्सालयों का निरीक्षण किया।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोरोना संदिग्ध जांच सैम्पल कलैक्शन सेन्टर गरमपानी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ, का मौका मुआयना कर व्यवस्थाओं को देखा।
बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी का निरीक्षण करते हुये एक एम्बुलैस का प्रस्ताव तुरन्त देने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। निरीक्षण दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत ने बताया कि गरमपानी बेतालघाट, सुयालबाडी क्षेत्र में आ रहे प्रवासियों मे से कोरोना संदिग्ध 73 लोगों के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गये। जिसमे से 67 सैम्पल जांच निगेटिव आई है तथा 3 कोरोना संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पाॅजेटिव तथा 3 सैम्पल जांच की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिलाधिकारी बंसल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओें पर संतोष व्यक्त किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट को नई सेमीओटोएनाइजर मशीन दी।
इसके उपरान्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया उन्होने ओपीडी, आईपीडी पंजीकाओं व दवाओं के साथ ही सर्पदंश, रैबीज के इंजेक्शन भी रखने के निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिये। उन्होंने चालू माह में एडमिट एवं रैफर किये गये मरीजों की जानकारी ली तथा ओपीडी व संस्थागत प्रसव बढाने के निर्देश दिये। उन्होंने रामगढ चिकित्सालय में पैथोलाजी लैब प्रारम्भ करने हेतु तकनीशियन की नियुक्त के साथ ही उपकरणों का प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभारी चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी मरीजों के तुरन्त उपचार के लिए चिकित्सालय मे तैनात सभी चिकित्सक आन-काॅल रहेंगे। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध डेंटल चेयर को तुरन्त तकनीशियन द्वारा प्रारम्भ कराने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण दौरान उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, सीओ अनुशा बडौला, डा. रश्मि तिवारी, डा. अम्मार यूसुफ, डा. शादिक अली, डा. राहुल कुमार, डा. जेपी भटट,डा. योगेश, डा. अवनीश सिंह,डा. स्नेेही कन्याल, डा. चेतन टम्टा, खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रा राज, चीफ फार्मेसिस्ट मदन मोहन कैडा, मदन गोस्वामी, एक्सरे टैक्निशियन संजय श्रीवास्तव सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती