राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी, विविध कार्यक्रमों में हुए शामिल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) आज अल्मोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस मौके पर राज्यपाल ने चलती—फिरती कैंटीन दीदी की रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल प्रसिद्ध चितई गोलू मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने परिवार सहित पूजा अर्चना की तथा राज्यवासियों समेत समस्त मानव जगत के कल्याण की कामना की।

अल्मोड़ा के सर्किट हाउस पहुंचने पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा तथा मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने यहां जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की तथा जनपद के मुद्दों को लेकर विचार—विमर्श किया। इस दौरान राज्यपाल ने जनपद के विकास और समृद्धि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने पीपीटी के माध्यम से राज्यपाल को जनपद में किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने भी पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं नशे के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई सेम अन्य कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया गया।

दीदी की रसोई का शुभारंभ
इसके पश्चात राज्यपाल ने दीदी की रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दीदी की रसोई के नाम से संचालित यह वाहन चलती फिरती कैंटीन है। इस चलती फिरती कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी, जिसमें खाना, स्नैक्स तथा फास्ट फूड उपलब्ध रहेगा।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग तथा हिमोत्थान (रीप) परियोजना के माध्यम से इस चलती फिरती दीदी की रसोई का वित्त पोषण किया गया है। इसके माध्यम से नॉन फॉर्मिंग गतिविधियों में महिलाओं की आजीविका बढ़ाने का प्रयास किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात राज्यपाल ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।