किच्छा। मेरा किसी के साथ भी कोई राग या द्वेष नहीं है। एक समृद्ध और विकसित किच्छा का निर्माण करना मेरी ज़िद है, जुनून है और जज़्बा है उक्त वक्तव्य विधायक राजेश शुक्ला ने ग्राम सैजना में मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत 1 किलोमीटर सीसी मार्ग व विधायक निधि से शिव मंदिर गेट निर्माण कार्य का ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख मनदीप कौर के साथ लोकार्पण करते हुए कहीं।
सर्वप्रथम ग्राम सैजना में पहुंचने पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजेंद्र यादव व ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने विधायक राजेश शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख मनदीप कौर एवं सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने कहा कि पूरे किच्छा विधानसभा क्षेत्र में विधायक राजेश शुक्ला द्वारा बिना भेदभाव के लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है जिससे विपक्षी परेशान है।
विधायक राजेश शुक्ला ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन एवं पारदर्शिता के साथ ‘सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास’ ही केंद्र व प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है। इसी मंत्र के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्नदाता की समृद्धि को सुनिश्चित करने के लिए 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के खातों में सीधे 18 हजार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए गए हैं। कहा कि किच्छा के विकास के लिए वह प्रयासरत हैं नई योजनाओं पर स्वीकृति के बाद धरातल पर कार्य हो रहे हैं जिसका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के दृढ़ संकल्प के साथ जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ समाज में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, मयंक तिवारी, नवजोत सिंह, हेमू यादव, मनु पाल, जसविंदर सिंह, ओम प्रकाश कश्यप, मोरपाल यादव, शिवचरण यादव, सुशील यादव, आत्मा परियोजना अध्यक्ष बाबू वर्मा, महेंद्र सिंह बंटी, परमजीत सिंह, बलजीत गाबा, शाहिद अहमद, इकबाल अहमद, फारुख, मोहम्मद अजीम व तारिक अहमद समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।