सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाफल की इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट सूची में अपना दर्ज करने में कुशाग्र नयाल ने भी सफलता पाई। विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा, अल्मोड़ा के छात्र कुशाग्र ने अपने नाम के अनुसार कुशाग्रता का परिचय देते हुए इंटर बोर्ड की परीक्षा में 92.20 अंक प्राप्त किए और प्रदेश की मेरिट 24वीं रैंक बनाई।
कुशाग्र के पिता कपिल नयाल राजकीय इंटर कालेज हवालबाग, अल्मोड़ा में प्रवक्ता के पद पर हैं। कुशाग्र ने अधिकतम अंक 500 में से 461 अंक हासिल करते हुए विशेष योग्यता के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 95, गणित में 97, भौतिक विज्ञान में 98, रसायन विज्ञान में 76 अंक प्राप्त किए हैं। कुशाग्र अपनी इस सफलता के श्रेय अपने माता—पिता व गुरुजनों को देते हैं। उनके बेहतर प्रदर्शन से घर में खुशी का माहौल है।