HomeUttarakhandAlmoraरामलीला: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में चहुंओर राम की लीला ने मचाई धूम,...

रामलीला: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में चहुंओर राम की लीला ने मचाई धूम, जगह—जगह कलाकारों ने जीवंत अभिनय से जीता दर्शकों का दिल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में रामलीला मंचन अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। कई जगह रावण बध तक के प्रसंगों का शानदार मंचन हो चुका है। गत रात्रि भी पात्रों के जीवंत अभिनय ने दर्शकों का दिल ​जीत लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों ने बार—बार तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

नगर में हुक्का क्लब, नंदादेवी, धारानौला, राजपुरा, एनटीडी, कर्नाटकखोला व सरकार की आली आदि जगह रामलीला मंचन चल रहा है। इन सभी जगहों पर रामलीला कमेटी का सुगम व्यवस्था के बीच शानदार मंचन चल रहा है। कर्नाटकखोला मेंं अष्टम दिवस की रामलीला में विभीषण का लंका से निष्कासन, अंगद-रावण संवाद, रावण-मन्दोदरी संवाद, मेघनाद-लक्ष्मण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, हनुमान द्वारा द्रोणांचल पर्वत लाया जाना, सुषेन बैद्य प्रसंग, लक्ष्मण का पुर्नर्जिवित होना आदि मुख्य आकर्षण रहे।

कर्नाटकखोला में गत रात्रि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान मुख्य अतिथि तथा प्रतिष्ठित व्यवसायी मोहम्मद नौशाद विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ रंगकर्मी प्रभात लाल साह सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर आठवें रोज की रामलीला का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में रामलीला समिति के संरक्षक/संयोजन बिट्टू कर्नाटक व अन्य पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज को भगवान श्री राम के जीवन चरित्र व आदर्शो को आत्मसात करना चाहिये।

लोअर माल रोड से सटी ‘सरकार की आली’ में गत रात्रि विभिन्न पात्रों ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। गत विभीषण—रावण संवाद, विभीषण का राम के पास जाना, लंका दहन, रावण—अंगद संवाद व लक्ष्मण शक्ति के प्रसंग का मंचन खास आकर्षण रहे। दर्शकों ने ​तालियां बजाकर पात्रों का उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments