पनुवानौला में लक्ष्मण ने काट दी सूर्पनखा की नाक, खर-दूषण पहुंचे यमलोक

⏩ रामलीला आयोजन में उमड़ रही भीड़ सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला पनुवानौला में रामलीला का मंचन जारी है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों द्वारा भगवान राम…

⏩ रामलीला आयोजन में उमड़ रही भीड़

सीएनई रिपोर्टर, पनुवानौला

पनुवानौला में रामलीला का मंचन जारी है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों द्वारा भगवान राम की लीला का इतना सजीव मंचन किया जा रहा है कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। छठे दिवस की रामलीला में सूर्पनखा की नाक काटने व खर-दूषण का वध प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे।

रामलीला में लक्ष्मण ने जब सूर्पनखा की नाक काटी तो दर्शकों ने तालियां बजा उत्सावधर्नन किया। वहीं, खर-दूषण राक्षसों का वध भगवान के हाथों हुआ। देर रात तक सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने रामलीला का आनंद लिया। रामलीला में इसके अतिरिक्त मारीच को रावण द्वारा मृग के रूप में भेजना, सीता हरण, राम विलाप, जटायु तारण व शबरी आश्रम के भाव पूर्ण दृश्यों का मंचन भी किया गया। राम की भूमिका में सूरज बिष्ट, लक्ष्मण कमल जोशी, सीता सुमित सुयाल, खर-दूषण की भूमिका में क्रमशः नीरज जोशी, रवि जोशी, सूर्पनखा की भूमिका में अर्जुन बनौला, रावण हेमंत शाह ,मारीच संजय नेगी, जोगी रावण विनोद वर्मा व जटायु की भूमिका प्रियांशु भट्ट ने निभाई। रामलीला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व खंड विकास अधिकारी उमेद सिंह गैड़ा मौजूद रहे।

इस मौके पर आमंत्रित अतिथियों में ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडे, मृदुल भट्ट, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जगदीश गैड़ा, व्यवस्थापक दीपक सुयाल, मनीष नेगी, बलवंत गैड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहता, सुंदर बिष्ट, राजेंद्र बनौला, राजेंद्र राणा ,देवेंद्र बिष्ट, गंगादत्त पांडे, रमेश सिंह बिष्ट, बिशन सिंह बगड़वाल, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। हारमोनियम और तबले पर संगत भुवन चंद्र पांडे व मनोज बिष्ट ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *