HomeCrimeसाली से शादी करने के लिए पत्नी को कार से कुचलवा दिया,...

साली से शादी करने के लिए पत्नी को कार से कुचलवा दिया, 5 साल पहले की थी लव मैरिज

UP News | उत्तर प्रदेश के बिजनौर में साली से शादी करने के लिए पति ने पत्नी की हत्या करवा दी। आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्लान बनाया। हत्या को हादसा दिखाने के लिए पत्नी को कार से कुचलवा दिया। घटना नगीना के विश्नोई सराय की है। महिला की मौत के बाद मायके पक्ष ने इसे हादसा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने एसपी से घटना की जांच की मांग की। जब पुलिस ने मामले की दोबारा जांच शुरू की। पूरी सच्चाई सामने आ गई। आरोपी पति और उसके दोस्त को पुलिस ने सोमवार शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अब पूरा मामला विस्तार से पढ़िए…

अंकित और किरन ने पांच साल पहले 2020 में लव मैरिज की थी। दोनों के कोई संतान नहीं थी। इस बीच, अंकित (26) अपनी साली से प्यार करने लगा। उसने साली को शादी के लिए मनाने की कोशिश की। मगर साली ने अपनी बहन का हवाला देकर इनकार कर दिया। इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त सचिन कुमार (निवासी, मोहल्ला जोशियान) के साथ मिलकर पत्नी किरन (24) की हत्या की योजना बनाई। सचिन किराए पर ईको कार चलाता था। दोनों ने मिलकर प्लान बनाया कि सड़क हादसा दिखाते हुए किरन को मार दिया जाएगा। इससे किसी को शक नहीं होगा कि उसकी हत्या की गई है।

घटना वाले दिन 8 मार्च को अंकित ने सचिन को तय समय पर पेट्रोल पंप के पास बुलाया। खुद किरन को बाइक से लेकर घर से निकला। पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही किरन से बोला- तुम यहीं रुको, मैं पेट्रोल भरवाकर पीछे से आता हूं। जैसे ही अंकित दूर हटा। पीछे से सचिन तेज रफ्तार में ईको कार लेकर आया। सड़क किनारे खड़ी किरन को कुचलते हुए निकल गया।

साली से शादी करने के लिए पत्नी को कार से कुचलवा दिया, 5 साल पहले की थी लव मैरिज

घटना के बाद जब पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दिखा कि सड़क पूरी तरह खाली थी। कार चालक ने जानबूझकर गाड़ी को सड़क से नीचे उतारा और किरन को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही किरन दूर जा गिरी। ड्राइवर ने कार घुमाई और दोबारा उसे कुचलते हुए निकल गया। सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस ने घटना की दोबारा जांच शुरू की।

मां ने कहा- हादसा नहीं, बेटी की हत्या हुई

पीड़िता की मां हेमा ने बताया, शुरुआत में हम लोगों को लगा कि बेटी की मौत किसी अज्ञात वाहन से हुआ हादसा है। दामाद अंकित का फोन आया तो उसने बताया कि किरन को हल्की चोट लगी है। बेटी पूरी तरह ठीक है, जिसे पूजा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। हम लोग अस्पताल पहुंचे तो देखा कि अंकित तो सुरक्षित था, लेकिन किरन खून से लथपथ थी। उसकी सांसें बंद हो चुकी थीं। डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया और बताया कि एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी पकड़ ली गई है। जब पता चला कि गाड़ी चालक नगीना का रहने वाला है, तो हम लोगों को शक हुआ। जांच में सामने आया कि गाड़ी चलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतका के पति का दोस्त सचिन था।

पुलिस के सामने दोस्त को ही दोषी बताने लगा

पुलिस ने शुरू में घटना को सड़क हादसा मानकर कार चालक को पकड़ने के बावजूद छोड़ दिया था। इस दौरान, अंकित ने भी चालाकी दिखाते हुए थाने में कार चालक को ही दोषी ठहराया, ताकि खुद को संदेह से दूर रख सके। मृतका के परिवार ने जब घटना को हत्या बताते हुए सीओ ऑफिस में जोरदार हंगामा किया। अधिकारियों से शिकायत की। पुलिस की जांच में अंकित और सचिन की पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई ईको कार बरामद कर ली है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ललित कुमार शर्मा ने बताया कि पति ने साली से शादी करने के लिए पत्नी की हत्या की साजिश रची। इसे सड़क हादसा दिखाने के लिए दोस्त सचिन की मदद ली। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments