HomeAccidentकोटा में हादसा : बारातियों की कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे...

कोटा में हादसा : बारातियों की कार चंबल नदी में गिरी, दूल्हे सहित नौ की मौत

राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर आई है। जहां बारात की एक कार खाई में गिर जाने से दूल्हे, उसके भाई समेत कार सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा आज रविवार सुबह हुआ है।

बताया जा रहा है कि दूल्हे की कार नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हादसे का शिकार हुई। बारात chauth ka barwada से Ujjain के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी और आज रविवार सुबह 5:30 बजे अचानक चंबल नदी में अनियंत्रित होकर ​गिर गई।

कार में दूल्हा उसका भाई व दोस्त एवं कुछ रिश्तेदार सवार थे, सभी की मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे की पहचान अविनाश वाल्मीकि के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कार के साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। बस में 70 लोग सवार थे। ये लोग बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुए थे।

इसके बाद सभी लोग केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके। इसके बाद बस आगे निकल गई। जब बस कोटा पार कर चुकी थी, तो उसमें सवार बारातियों को लगा कि कार काफी दूर रह गई। फिर समाज के लोगों ने फोन कर सूचना दी कि कार चंबल में गिर गई। इसके बाद निगम के गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उधर, मृतकों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं। हादसे पर मंत्री शांति धारीवाल ने दुःख जताया है। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना को दुखद बताया है।

6 मृतक जयपुर के रहने वाले
इस हादसे में दूल्हे अविनाश, दूल्हे का भाई केशव, कार ड्राइवर इस्लाम की मौत हो गई। बाकी मृतक जयपुर के रहने वाले थे। इनमें जयपुर के टोंक फाटक निवासी कुशाल और शुभम, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी राहुल, टोंक फाटक निवासी रोहित, घाटगेट निवासी विकास, मालवीय नगर निवासी मुकेश की मौत हो गई।

लालकुआं ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी : एसटीएच में उपचार के दौरान बंदी की मौत

यूएस नगर : स्मैक तस्करी में पहले माता-पिता गए जेल, अब बेटा भी पहुंचा सलाखों के पीछे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments